गुमला: ज़ुरा करजंटोली निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत
Gumla, Gumla | Nov 28, 2025 गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के ज़ुरा करंज टोली निवासी 58वर्षीय दुर्गा उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सूचना पर सिसई थाना क्षेत्र के एसआई नरेंद्र सरदार ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम करा छानबीन में जुट गया।मृतक के परिजन लालू उरांव ने बताया सिसई बाजार से पैदल आ रहा था,तभी रास्ते मे यह घटना हुवी।