बैरिया: मनुआपूल–सेवरही एनएच निर्माण में किसानों का हंगामा, मुआवजा बढ़ाने की मांग पटजीरवा में किया प्रदर्शन #jansamasya
मनुआपूल–सेवरही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) निर्माण परियोजना में उचित मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को सुबह करीब 10 बजे पटजीरवा वार्ड नंबर 2 में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने सड़क निर्माण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनकी जमीन, घर और बगीचा परियोजना में आ रहे हैं, लेकिन मुआवजे का मूल्य बेहद कम तय किया गया है।