हैदरगढ़: हैदरगढ़ के मोहल्ला ठाकुर में अज्ञात चोरों ने घर पर बोला धावा, लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हैदरगढ़ के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी अमित कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात चोर घर में जीने के रास्ते से प्रवेश किया और उनकी पत्नी को लोहे की रोड से प्रहार किया। जिससे वह बेहोश हो गई।