सरकाघाट: मौंही में बस और कार की टक्कर, कोई जान का नुकसान नहीं
सोमवार दोपहर 3 बजे मौहीं में निजी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि बस और कार सड़क से 5 मीटर नीचे गिर गई। पुलिस थाना सरकाघाट प्रभारी रजनीश ठाकुर कि बस में सभी सवारियां सुरक्षित है उन्होंने कहा मामला दर्ज कर लिया है।