कराहल: गोरस में पशु चिकित्सा एवं निष्प्रजनन निवारण शिविर, 75 पशुपालकों का हुआ पंजीकरण
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में कराहल विकासखण्ड के ग्राम गोरस में गुरूवार को दोपहर 03 बजे पशुपालन विभाग द्वारा निशुल्क पशु चिकित्सा एवं निष्प्रजनन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 432 पशुओं का उपचार सेवाएं प्रदान की गई।