बुरहानपुर जिले के लोखंडिया गांव में जिले का सबसे बड़ा मोती माता मेला 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जो इस बार पांच की बजाय पूरे छह दिन तक आयोजित किया जाएगा। रविवार को मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत लोखंडिया द्वारा मेले के वसूली ठेके की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। नीलामी में लोखंडिया निवासी नंदलाल पवार ने 9 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका हासिल किया।