रावतभाटा: विधायक धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर 3 मई से 14 मई तक रावतभाटा में रात्रिकालीन टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू
गुरुवार शाम 7 बजे के लमसम मिली जानकारी के अनुसार रावतभाटा राणा पूंजा स्टेडियम में बेगू विधानसभा विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर 3 में से रावतभाटा में रात्रि कालीन टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। जो 14 में तक चलेगा। टूर्नामेंट में आने वाले सभी दर्शकों के लिए विशेष उपहार योजना रहेगी। इस दौरान विजय गुप्ता, भुवनेश नगर, अर्जुन तिवारी मौजूद रहे।