मुख्य बस स्टैंड स्थित पेयजल टंकी की बदहाल स्थिति को पब्लिक ऐप द्वारा बुधवार को उजागर किए जाने के बाद गुरुवार सुबह 11:00 नगर निगम की नींद तो टूटी लेकिन जमीनी स्तर पर सफाई आज भी अधूरी और दिखावटी ही रही। टंकी से जब भारी मात्रा में कचरा, काई निकली, तो यह साफ हो गया कि यह टंकी वर्षों से सफाई की राह देख रही थी, मगर निगम कर्मचारियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाई।