सुसनेर: सुसनेर के शिशु मंदिर से उज्जैन में ऋतंभरा दीदी के कार्यक्रम के लिए दुर्गावाहिनी की माताएं और बहनें रवाना
सुसनेर के सरस्वती शिशु मंदिर से आज रविवार को सुबह 8 बजे उज्जैन में सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित ऋतंभरा दीदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के दुर्गावाहिनी की माताए एंव बहने बसों से रवाना हुई। इससे पहले आज सुबह नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में नगर के दुर्गावाहिनी की माताए एंव बहने एकत्रित हुई