जरमुण्डी: जरमुंडी मोदी मोड़ के पास टोटो की टक्कर से कोयला लदी साइकिल क्षतिग्रस्त, साइकिल चालक घायल
Jarmundi, Dumka | Oct 16, 2025 बासुकिनाथ देवघर मुख्य मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी मोदी मोड़ के समीप गुरुवार 4:00 बजे कोयला लेकर जा रहे साइकिल सवार को एक टोटो ने पीछे से टक्कर मार दी।इस घटना में साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया और साइकिल चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते हीं जरमुंडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कोयला लेकर जा रहे व्यक्ति को और टोटो दोनों को थाना लेकर चले गए।