बीघापुर: सथनीबालाखेड़ा निवासी शिक्षक की आकस्मिक मौत, योग करते समय अचानक जमीन पर गिरे, शिक्षकों ने जताया दुख
Bighapur, Unnao | Sep 14, 2025 बारासगवर के गांव सथनीबालाखेड़ा में रहने वाले जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री संदीप द्विवेदी उम्र 48 वर्ष के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही शिक्षा जगत में शोक फैल गया शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही रविवार दोपहर 12 बजे शिक्षक साथी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की । संदीप द्विवेदी उच्च प्राथमिक विद्यालय चिलौली में इंचार्ज शिक्षक थे ।