मुरार: ग्वालियर: कीटनाशक गैस से 2 मासूमों की मौत, माता-पिता की हालत नाज़ुक
Morar, Gwalior | Nov 4, 2025 कीटनाशक से बनी गैस ने ली दो मासूमों की जान: ग्वालियर में भाई-बहन की मौत, माता-पिता की हालत नाजुक ग्वालियर में कीटनाशक से बनी जहरीली गैस ने एक ही परिवार की खुशियां छीन लीं। गोला का मंदिर क्षेत्र के प्रीतम विहार कॉलोनी में सोमवार को सल्फास से बने कीटनाशक का छिड़काव गेहूं को घुन से बचाने के लिए किया गया था। इसके बाद घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए।