रुधौली: रूधौली स्थित बजाज शुगर मिल अठदमा में काम के दौरान हादसे में मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
Rudhauli, Basti | Oct 16, 2025 बस्ती जिले के रूधौली स्थित बजाज शुगर मिल अठदमा में काम के दौरान हादसे में मजदूर अवधेश कुमार की मौत हो गई। अवधेश, लखीमपुर खीरी के बेल खुर्द गांव के निवासी थे। काम करते समय अचानक गिरने पर सहकर्मियों ने उन्हें सीएचसी रूधौली पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची रूधौली पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।