हैदरगढ़: शिवालाकापुरवा गांव के पास कार की टक्कर से 1 युवक की मौत, दूसरा घायल, बाइक सवार बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे
कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवालाकापुरवा गांव के पास शनिवार की रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। घटना में जैदपुर कस्बा निवासी शोएब की मौत हो गई।