शुजालपुर: सेमली धाम में भक्तिभाव से गोवर्धन पूजन एवं गौ पूजा उत्सव सम्पन्न, शुजालपुर क्षेत्र के विधायक परमार भी शामिल हुए
शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमली धाम में पंचदिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत गोवर्धन एवं अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया। परम् पूज्य गुरुदेव पंडित कमल किशोर नागर जी की पावन उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन विधि-विधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने गौ-माता का पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की।