बागपत: जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अनोखी पहल: पशु-पक्षियों के लिए तैयार किया आशियाना और रेन बसेरा
बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा पशु–पक्षियों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर एक सराहनीय पहल की गई है। मंगलवार करीब दोपहर 1:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने जिले में आवारा और घायल कुत्तों के लिए विशेष रूप से सुरक्षित आशियाना तैयार करवाया है, जहाँ उनके ठहरने, आराम और उपचार की व्यवस्था की गई है। आशियाने में कुत्तों के लिए गर्म एवं आरामदायक बेड, साफ पानी