अनगड़ा: अनगड़ा स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्लैक पैंथर माथटोली टीम क्वाटरफाइनल में
Angara, Ranchi | Nov 3, 2025 20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट में ब्लैक पैंथर माथटोली ने वर्तमान चैंपियन टाटीसिलवे एफसी को 5-0 से रौंदकर क्वाटरफाइनल में पहुंची। आज सोमवार को शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा व टाटी मुखिया रामानंद बेदिया ने ब्लैक पैंथर के संदीप कच्छप व हेहल स्पोटिंग के धरम को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया।