बरहेट: भागाबांध गांव के पास टेम्पो और ट्रैक्टर की टक्कर, टेम्पो सवार घायल
गुरुवार के अपराह्न भागाबांध गाँव के मोड पर एक टेम्पो एक ट्रैक्टर के स्पर्श में आ गया इस घटना में टोट सवार कुसमा गांव निवासी 45 वर्षीय मानका सोरेन का एक पैर घायल हो गया इसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया गया।