डुमरिया प्रखंड में सबर परिवारों को डाकिया योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण के लिए चावल की पैकिंग का कार्य अब स्थानीय महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। कुनामी चांदो आजीविका सखी मंडल, पोडसा की 13 महिला सदस्याएं डाकिया योजना के अंतर्गत 650 अंत्योदय राशन कार्डधारियों के लिए चावल का वजन कर बोरी में पैकिंग का कार्य संभाल रही हैं।