रसूलाबाद: करकरापुर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रसूलाबाद क्षेत्र के बरईझाल निवासी सूरज पुत्र विनोद बाइक से अपने दोस्त को छोड़ने करकरापुर गया वापस आते समय मिंडा कुंआ रूरा मार्ग स्थित करकरापुर के समीप ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी सूचना मक्का निवादा निवासी किशन ने डायल112को दी सूचना पर कहिंजरी चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पीएम कराने भेजा।