हुज़ूर: पुराने विवाद में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों ने की वारदात
सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरा बाईपास में बीती रात्रि आधा दर्जन लोगों ने पुराने विवाद के चलते एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस दौरान घायल के दोनों पांव फ्रैक्चर हो गए। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घटना के संबंध में घायल हीरामणि मिश्रा निवासी ग्राम पडरा थाना जमोड़ी जिला सीधी ने आज जानकारी देते हुए बताया।