कर्वी: जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण का संदेश देने के लिए जल दूत किए जा रहे हैं तैयार
स्वप्निल यादव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे और आशीष भारती अधिशासी अभियंता जल निगम के मार्गदर्शन में, बुधवार दोपहर 1 बजे जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स (UNOPS) के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता द्वारा विकास खण्ड रामनगर के ग्यारह उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को जल दूत के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।