लापुंग: लतरातू में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन
Lapung, Ranchi | Nov 5, 2025 लापुंग प्रखंड के लतरातू में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला में कई तरह की दूकानें लगाई गई थी। मेला में पारंम्परिक नाच गान का भी किया गया। जिसका लोगों ने आनन्द उठाया। यह जानकारी आज बुधवार को शाम 5 बजे दी गई।