इंद्री: गांव गढ़ी जाटान में की गई भगवान जाहरवीर गोगा व भगवान गोरखनाथ की मूर्तियों की स्थापना
Indri, Karnal | Aug 3, 2025 आज रविवार 10 बजे इंद्री के गांव गढ़ी जाटान में आज भगवान जहावीर गोगा जी व भगवान गोरख नाथ जी की मूर्तियों की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। इस मौके पर पवित्र हवन यज्ञ किया गया जिसमें गांव के सरंपच रविन्द्र शर्मा सहित काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया।