देवघर: कुंडा के 125 वर्ष पुराने मां काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा
देवघर के कुंडा स्थित मां काली की मंदिर में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि करीबन 12:30 बजे तांत्रिक विधि विधान के द्वारा पूजा की गई वही बताते चले कि यह मां काली का मंदिर करीबन 125 वर्ष पुरानी है जहां मां की मूर्ति पुआल और मिट्टी की बनी हुई है। यहां की मूर्ति विसर्जन नहीं की जाती है। यह माता की मूर्ति आज भी काफी आकर्षक और भव्य लगता है। यह मंदिर संजय फकीरचंद चटर