सिसई: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में अष्टमी पूजा के बाद नवमी बलि पूजा हुई
Sisai, Gumla | Sep 30, 2025 सिसई प्रखंड क्षेत्र के मुर्गू,नागफनी,पिलखी मोड़, सिसई थाना रोड, मेन रोड समेत विभिन्न पूजा पंडालों में नवमी बली पूजा की गई। इससे पहले आज सुबह से ही महिलाएं अष्टमी पूजा के लिए दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची हुई थी जहां पुजारी ने उन्हें अष्टमी पूजा कराया इसके बाद दोपहर में नवमी बली पूजा संपन्न की गई। नवमी वाली पूजा में कोंहड़े की बलि दी गई और पूजा की गई। सुबह से ही भ