शुक्रवार की रात्रि करीब10 अलीगंज पुलिस ने पैदल गस्त अभियान कस्बे में चलाया है यह पैदल गश्त अभियान डाक बंगला से शुरू होकर गांधी चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए नगला पड़ाव पर संपन्न हुआ है इस दौरान कई वाहनों की तलाशी ली गई साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है।