गौरिहार: थाना गौरिहार पुलिस ने हत्या के आरोपी कल्लू शुक्ला, जो ₹10000 का इनामी है, को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
छतरपुर जिले के थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहबरा में जुलाई 2024 में हुई लालाभाई उर्फ विजय तिवारी की हत्या के मामले में फरार ₹10 हजार का इनामी आरोपी कल्लू शुक्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ग्राम चुरयारी के पास पहाड़ी से 12 बोर देशी अद्धी व कारतूस सहित पकड़ा गया। एसपी द्वारा इनाम घोषित किया गया था।