नई सराय के ग्रामीण क्षेत्र का किसान बिजली की आंख मिचौली से खासा परेशान नजर आ रहा है। वर्तमान समय में किसान रबी फसल की सिंचाई में व्यस्त है। लेकिन सिंचाई के दौरान दर्जनों बार बिजली गुल हो रही है। किसानों की मानें तो सिंचाई के लिए दस घंटे बिजली निर्बाध रूप से मिलनी चाहिए। लेकिन कई स्थानों पर बिजली महज चार से पांच घंटे ही मिल रही है।