ओखलकांडा: भाई दूज का पर्व मनाने के लिए महिलाओं ने ओखली में कुटे च्यूड़़े, पहाड़ की संस्कृति को जीवित रखा
भाई और बहन के पवित्र बंधन से जुड़ा भाई दूज का पर्व मनाने के लिए महिलाओं और युवाओ ने ओखली में च्यूड़़े कूटकर तैयार किए। ओखलकांडा ब्लॉक के गांव टांडा में भाई दूज के लिए आज बुधवार को गांव की महिलाओं ने च्यूड़े कूटकर पहाड़ की संस्कृति को जीवित रखा। धान को ओखली में कूटकर तैयार च्यूड़े गुरुवार को बहनें अपने भाइयों को चढ़ाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी।