विदिशा नगर: ग्राम पैरवासा निवासी महिला-पुरुष ने एसपी से लगाई गुहार, बहू को वापस बुलाने की मांग
फरवरी माह में पैरवासा में एक सम्मेलन में शादी करके एक युवती ससुराल में जाकर अपने मायके वापस चली गई अपने साथ जेवर और शासन से मिली 55000 की राशि का चेक भी ले गई उसके बाद भी परिवार के सदस्यों ने लड़की की विदाई नहीं की लगातार बहाने बनाए जाते रहे अब बहु को लाने के सवाल पर आत्महत्या की चेतावनी दी जाती है अपनी ही फरियाद को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे।