मसलिया: लगातार बारिश से कुंजबोन गांव में गिरा मिट्टी का घर, परिजनों ने की क्षतिपूर्ति व आवास की मांग
Masalia, Dumka | Sep 15, 2025 सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत जरगड़ी गांव में सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण एक मिट्टी का खपरैल घर भरभरा कर गिर गया। गृहस्वामिनी रहिना खातून ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे परिवार के सदस्य रसोई घर में नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक मुख्य मकान धराशायी हो गया।गनीमत रहा कि यह हादसा रात में नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी...