पिथौरागढ़: 55वीं वाहनी SSB में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई विश्वकर्मा पूजा
दिनांक 17 सितंबर बुधवार 1:00 बजे मुख्यालय ऐचोली में स्थित 55वीं वाहनी ssb में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार एवं समस्त कार्मिकों के द्वारा पूजा अर्चना की गई।इसके अलावा वाहनी में वाहन,मशीनरी,और शस्त्र पूजा भी की गई। कार्मिको ने सामूहिक प्रार्थना कर वाहिनी के निरंतर प्रगति की कामना की।