हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जनपदों को मिलाकर प्रस्तावित नैमिषारण्य-धाम मंडल के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। विधान परिषद में उठे प्रस्ताव के बाद मंडलायुक्त ने इस नए मंडल की संभावनाओं का आकलन शुरू कर दिया है। मंडलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों से तीन दिनों के भीतर राजस्व परिषद और शासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।