बद्दी: आम सभा से पहले पूर्व विधायक राणा के बेटे को उपाध्यक्ष बनाया गया
Baddi, Solan | Sep 15, 2025 सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार एशिया की सबसे बड़े बद्दी नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन में पदों पर नियुक्ति व हटाने पर बवाल मच गया है। यूनियन प्रधान हरभजन सिंह ने उपप्रधान के खाली पद पर पूर्व विधायक लखविंद्र सिंह राणा के बेटे घजभंवर सिंह को तैनात कर दिया है और महासचिव दिनेश कौशल व अन्य ने इस नियुक्ति को सहमति देकर कार्यभार भी सौंप दिया। कयास लगाए जा