चास: बोकारो स्टील प्लांट का ठेका कर्मी लापता, कूलिंग पॉन्ड में डूबने की आशंका, लावारिस स्कूटी मिली
Chas, Bokaro | Dec 30, 2025 बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में कार्यरत एक ठेका कंपनी के उमाशंकर पांडेय सोमवार शाम से लापता हैं। उनकी स्कूटी प्लांट परिसर स्थित कूलिंग पॉन्ड के पास लावारिस हालत में मिलने के बाद उनके पॉन्ड में डूबने की आशंका जताई जा रही है। उमाशंकर पांडेय बोकारो के सेक्टर-4जी के निवासी हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।