डुमरी: डुमरी विधायक ने अमरा पंचायत में ₹6,00,71,100 की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
Dumri, Giridih | Sep 16, 2025 अमरा पंचायत के ग्राम धनहरा और बड़कीटॉड़ के बीच जमुनिया नदी पर पुल निर्माण का भूमि पूजन विधायक जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को किया। वहीं अमरा टोला कपसाथान में नल कूप निर्माण व अधिष्ठापन का शिलान्यास विधायक ने किया।जानकारी करीब 6 बजे दी गई। पुल की प्राक्कलन राशि लगभग 6 करोड रुपए एवं नलकूप निर्माण की प्राक्कथन राशि 71,100 रूपये है।