धार: धार जिले के सागौर-पिपलिया में चंबल नदी प्रदूषित, केमिकल से मवेशियों की मौत और पानी गंदा
धार जिले के सागौर-पिपलिया में चंबल नदी प्रदूषित, स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के केमिकल से मवेशियों की मौत और पानी गंदा।धार जिले के सागौर-पिपलिया क्षेत्र में चंबल नदी के पानी में प्रदूषण के मामले ने स्थानीय लोगों में भारी चिंता पैदा कर दी है। क्षेत्र के अनिल राठौड़ ने बुधवार शाम 7:00 बजे इस गंभीर समस्या को लेकर वीडियो मीडिया में साझा किया।