देेेवरिया: देवरिया में 'न्यायालय आपके द्वार' पहल, डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं
Deoria, Deoria | Sep 15, 2025 देवरिया में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में “न्यायालय आपके द्वार” योजना के तहत सोमवार सुबह 10 बजे से अलग अलग चार स्थानों पर ग्राम न्यायालय एवं चौपाल का आयोजन हुआ।इस दौरान 53 विवादित नामांतरण वादों का निस्तारण न्यायालय में किया गया, वहीं पाँच दिनों में 517 अविवादित नामांतरण मामलों का भी समाधान हुआ।चौपाल में पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र,