महरौली: वसंत कुंज: दिल्ली के आश्रम में लड़कियों ने खोला स्कैंडल, आश्रम संचालक पर लगे गंभीर आरोप
साउथ वेस्ट दिल्ली इलाके में EWS स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज लिए गए हैं, जिए से 17 ने बताया कि आरोपी स्वामी ने उनसे अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। आश्रम संचालक के खिलाफ छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ के गंभीर आरोप के मामले में....