घुमारवीं: थाना घुमारवीं के अंतर्गत राज्य मार्ग घुमारवीं सरकाघाट पर सिलह में बस और जीप की जोरदार टक्कर
थाना घुमारवीं के अंतर्गत राज्य मार्ग घुमारवीं सरकाघाट पर सिलह नामक स्थान पर एक HRTC बस जो कि घुमारवीं से अमृतसर जा रही थी ,तथा एक पिक अप गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें पिक अप चालक को चोट लगने की सूचना है।जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया है। पुलिस थाना घुमारवीं द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।