हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव स्थित आवासीय कॉलोनी में सुबह सवेरे घुसा हाथियों का झुंड, डरकर लोगों ने बंद किए दरवाजे
कनखल क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर स्थित आवासीय कालोनी में हाथियों की आवाजाही रुकने का नाम नही ले रही है। रविवार सुबह भी हाथियों का झुंड कालोनी में टहलता नजर आया। डर के कारण लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए। गनीमत रही कि हाथियों ने किसी ग्रामीण को नुकसान नही पहुचाया। इस दौरान हाथियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के साथ गमले आदि का नुकसान किया है। ग्रामीणों में दहशत है।