चांदवा: पंचर टायर मरम्मत के लिए ले जाते समय फटा, समय पर इलाज न मिलने से चालक की मौत
एनएच-99 रांची–चतरा मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना क्षेत्र के भूषाढ़ नदी के पास शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़े सिलेंडर गैस लदा एक वाहन (यूपी 25 एफटी 6839) का टायर पंचर हो गया था। चालक टायर खोलकर मरम्मत के लिए दुकान ले जा रहा था