कवर्धा: भागूटोला गांव में कार्तिक पूर्णिमा पुन्नी त्यौहार गौवंशों को सुहई बांधकर मनाया गया: ईश्वरी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष
बुधवार की दोपहर 02 बजे के करीब भागूटोला गांव में कार्तिक पूर्णिमा पुन्नी त्यौहार गौवंशो को सुहई बांधकर मनाया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि पुन्नी के दिन गौ माता की पूजा अर्चना किया गया। गौवंशो के संरक्षण के लिए प्रयास गांव गांव में किया जाएगा ।