सिद्धमुख: लीलकी गांव में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन, नगर व्यवस्था प्रमुख इन्दुकुमार गोस्वामी ने दी जानकारी
Sidhmukh, Churu | Jan 11, 2026 आगामी 26 जनवरी से 15 फरवरी तक होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति लीलकी का रविवार को विधिवत गठन सर्व सहमति से किया गया। नगर व्यवस्था प्रमुख इंदु कुमार गोस्वामी सम्मेलन की कार्य योजना, व्यवस्था, स्वरूप की विस्तृत जानकारी देते हुए हिंदू सम्मेलन को भव्य, दिव्य और विशाल बनाने का आवहाँन किया।जगदीश प्रसाद को अध्यक्ष व प्रीतम गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।