गढ़वा: गढ़वा में षष्ठी तिथि पर बेलवरण पूजा और मां कात्यायनी की आराधना
Garhwa, Garhwa | Sep 28, 2025 शारदीय नवरात्र के छठे दिन यानी षष्ठी तिथि पर रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ बेलवरण की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर जय भवानी संघ, संगत मोहल्ला के संरक्षक मुरली श्याम सोनी, उमेश कश्यप, रोहित कुमार छोटू, अमन कश्यप आदि ने बताया कि परंपरागत मान्यताओं के अनुसार नवरात्र में षष्ठी के दिन माता दुर्गा के स्वागत स्वरूप बेलवरण की पूजा की जाती है।विभिन्न पूजा पंडालों औ