गाज़ियाबाद: राजनगर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में कार पलटी, एयरबैग खुलने से चालक की जान बची
राजनगर एक्सटेंशन में आज सुबह एक लाल रंग की कार डिवाइडर से टकरा गई। कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद कार सड़क की दूसरी तरफ पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार में लगे एयरबैग के खुलने से चालक की जान बच गई और उसे मामूली चोटें आईं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।