#दीपोत्सव_2025 🌟 🪔
मुरादाबाद नगर निगम द्वारा भव्यता और आस्था के अद्भुत संगम के साथ प्रस्तुत किया 11 लाख दीपों की आलोकमाला एवं 1500 ड्रोन शो का अनुपम दृश्य ।
2.2k views | Moradabad, Moradabad | Oct 17, 2025 #दीपोत्सव_2025 🌟 🪔 गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मुरादाबाद नगर निगम द्वारा भव्यता और आस्था के अद्भुत संगम के साथ प्रस्तुत किया 11 लाख दीपों की आलोकमाला एवं 1500 ड्रोन शो का अनुपम दृश्य । इस अवसर पर माननीय विधायक श्री रितेश गुप्ता जी कमिश्नर साहब जी नगर आयुक्त महोदय जी के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए । प्रदीप सक्सेना ,एड ब्रांड एम्बेसेडर नगर निगम मुरादाबाद