विधायक सुरेश गुज़रने आज कल गुरुवार को अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से ख़राब हुई किसानों की फसलों के मुआवज़े की माँग विधानसभा में उठायी और कहा कि ख़राब हुई फसलों का जल्द से जल्द सरकार द्वारा सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए और यह भी बताया कि पूर्व में ख़राब हुई फसलों का किसानों को अब तक मुआवज़ा नहीं दिया गया इसे लेकर आज विधानसभा में खानपुर बखानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश गुज़रने आवाज़ उठायी और मुआवज़े की माँग की