आलापुर: नौकरी के नाम पर ठगी, पैसा वापस मांगने पर दी गाली और धमकी, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, सीओ टांडा को मिली जांच
महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में वार्ड ब्वाय की नौकरी दिलाने का झांसा देकर की गई ठगी के बाद रुपये वापस मांगने पर जाति सूचक शब्दों में गाली देने के मामले में इब्राहिमपुर पुलिस ने सोमवार को शाम 4 बजे मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर पति-पत्नी के विरुद्ध दर्ज हुआ है। जिसकी विवेचना सीओ टांडा शुभम कुमार को मिली है।